ऋषिकेश : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शांति नगर के स्थापना दिवस पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा


ऋषिकेश :शनिवार को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शांति नगर की स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश विधायक व अति विशिष्ट अतिथि में शम्भू पासवान रहे. शोभा यात्रा का मंदिर से चलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर में समापन हुआ. शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुनों के साथ सबसे आगे हाथी फिर पीछे अन्य बग्गियाँ, छोटे छोटे हाथी बग्गियाँ, झांकियां आदि चल रहे थे. भक्त बीच बीच में नृत्य कर अपनी ख़ुशी प्रकट कर रहे थे.

शोभायात्रा का शहर में विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया भगवान जी को लेकर रथ में बैठने का सौभाग्य जयदीप जैन परिवार को मिला. भगवान जी चवंर धुराने का सौभाग्य ओमपाल जैन, वकील चंद जैन को मिला. खजांची बनने का सौभाग्य नवीन जैन और सारथी बने का सौभाग्य राजेंद्र जैन को मिला. इसमें समाज के सभी पुरुष व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जिसमें राकेश जैन, नवीन जैन, बलवीर जैन, राहुल जैन, ऋषभ जैन, विकास जैन, निशंक जैन, प्रदीप जैन, जयदीप जैन, निशु जैन, सनी जैन, विकास जैन, श्रेयांश जैन, सुरेश जैन, संजीव जैन आदि उपस्थित रहे और इसका आयोजन जैन मित्र मंडल ऋषिकेश द्वारा किया गया था.
