ऋषिकेश: जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती पर निकली नगर में भव्य शोभा यात्रा
जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम योगानंदाचार्य महाराज की अध्यक्षता में विराट संत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया

- रामानंद संत सेवा आश्रम में मनाई गई महाराज की 726वीं जयंती
- वाद्य यंत्रों के साथ नगर में निकली शोभायात्रा, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत जगह जगह
- जगतगुरु महामंडलेश्वर योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य महाराज की अगुवाई में निकली यात्रा
- नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल और अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने भी की शिरकत
- राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी की शिरकत
- कई संत महात्मा, गणमान्य ब्यक्ति, जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद यात्रा में
ऋषिकेश : शनिवार को जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती के शुभ अवसर पर ऋषिकेश रामानंद आश्रम से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जिसकी अध्यक्षता जगतगुरु योगानंदाचार्य दयाराम देवाचार्य महाराज एवं ब्रह्मचारी केशव स्वरूप महाराज, महेंद्र जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, एवं रवि प्रपन्नाचार्य महाराज छुट्टन दास महाराज एवं हरिद्वार ऋषिकेश व अन्य स्थानों से आए हुए महान संत महामंडलेश्वर जगतगुरु सभी लोगों ने शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई. इस शोभायात्रा में विशेष रूप से नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल एवं सीताराम परिवार व नमामि नर्मदा संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल विशेष रूप से मौजूद रहे. यात्रा के दौरान, सुशीला सेमवाल के नेतृत्व में पहाड़ी की संस्कृति को आधार बनाकर, कीर्तन मंडलियों के रूप में विशेष रूप से पहुंचे. शोभा यात्रा में भक्तों, संत महंत महामंडलेश्वर आम जन ने नगर भ्रमण किया. यात्रा के दौरान, रामकृष्ण की कीर्तनों से पूरा नगर राममय हो गया. आज देश-विदेश में भगवान राम इस दिव्य एवं भव्य शोभायात्रा में जगतगुरु रामानंदाचार्य जी की बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी भक्तों, गौ गंगा एवं पर्यावरण के रक्षा का भी संकल्प लिया. इस अवसर पर महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
——————————–
ऋषिकेश विरक्त वैष्णव मंडल समिति की ओर से हुई शोभा यात्रा आयोजित-
ऋषिकेश विरक्त वैष्णव मंडल समिति की ओर से मायाकुंड स्थित रामानंद संत सेवा आश्रम में जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की 726 वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई. समिति की ओर से नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में संत महंतों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.
———————————–
शनिवार को आयोजित शोभायात्रा माया कुंड रामानंद संत सेवा आश्रम सुभाष चौक मुखर्जी मार्ग हरिद्वार रोड तिलक रोड हीरालाल मार्ग अंबेडकर चौक रेलवे रोड से वापस हरिद्वार रोड लक्ष्मण झूला रोड क्षेत्र रोड भरत मंदिर होते हुए वापस रामानंद आश्रम पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर संत महंतों महामंडलेश्वर जगद्गुरुओं का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा भारत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय नेपाली संस्कृत महाविद्यालय श्री दर्शन महाविद्यालय कृष्ण कुंज संस्कृत महाविद्यालय निर्मल आश्रम सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही. उत्तराखंड की वेशभूषा पहनकर महिलाओं ने अपनी उत्तराखंड की पारम्परिक संस्कृति की वेशभूषा पहनकर यात्रा के दौरान संकीर्तन करते हुए नजर आई. पुनः रामानंद संत सेवा आश्रम परिसर में यात्रा पहुंचने पर जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम योगानंदाचार्य महाराज की अध्यक्षता में विराट संत सम्मेलन आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया. जिसमें आद्द्य जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जयंती पर सभी संतों ने विचार व्यक्त किऐ. जिसमें महंत श्री डॉक्टर नारायण दास महाराज ने कहा आध्र जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज के सिद्धांत एवं विचार आज के समाज की आवश्यकता है. उनकी शोभा यात्रा समाज में सद्भावना जागृत करने का अचूक साधन है. इस अवसर पर जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम योगानंदाचार्य महाराज ने कहा कि “यह शोभा यात्रा हमारे सनातन धर्म को वसुदेव कुटुंबकम की भावना को लेकर सभी संप्रदाय सभी समुदाय वर्ग को एक माला में पिरोने का काम करती है. जाति पाति पूछे ना कोई हरि को भजे सो हरि का हुई संत का हृदय गंगाजल के समान पवित्र और निर्मल होता है. उनके आदर्श तथा उनके बताए गए सिद्धांत एवं मार्गो का स्मरण किया.”
————————————
नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल-
इस अवसर पर नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने कहा, आज यात्रा में शामिल हुआ, यह हमारा सौभाग्य है, संतों के आशीर्वाद से महाराजश्री के आदेश, निर्देश और आशीर्वाद से यह संभव हुआ. नगर में यात्रा के दौरान अपार हर्ष की अनुभूति हुई. इस अवसर पर हमने प्रार्थना की, विश्व में शांति हो, सबका कल्याण हो और सब स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहें.
————————————-
अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल-
यात्रा के दौरान शिरकत करते हुए अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने कहा, गुरु जी के आशीर्वाद से और उनके दिखाए मार्ग पर चल कर आज महान संत की याद में शोभा यात्रा निकली. यात्रा में शामिल हो कर मन प्रसन्न हुआ. इस यात्रा के लिए हमने कई दिनों से काफी मेहनत की थी. काफी संख्या में महिलायें पारंपरिक परिधान में आई थी. भजन कीर्तन, ढोल दमाऊ, संग नगर भ्रमण कर अद्भुत नजारा दिखाई दिया. पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
——————————–
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल-
शुक्रवार को संतों का आशीर्वाद मिला, ऐसे में नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा में शिरकत की. इस तरह के आयोजन से कहीं न कहीं एक परंपरा का पता लगता है. भक्ति, विश्वास और हर्ष प्राप्त होता है. इस अवसर पर जगद्गुरु द्वाराचार्य दयाराम योगानंदाचार्य महाराज, डॉ नारायण दास महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी आलोक हरि महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, महंत करुणा शरण, महंत पवन दास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत प्रमोद दास, मोनी बाबा, आचार्य महंत, कृष्ण मुरारी दास, पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पंडित हरीश उनियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नमामि नर्मदा संघ, सुशीला सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सीता राम परिवार, उत्तराखंड, महंत रामकृपाल दास, अभिषेक शर्मा, विनोद कोठारी, विनोद शर्मा, भानु शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, सुनील बजाज, सुशील सेमवाल, छोटन दास, महंत सुदर्शनाचार्य,महंत सीताराम दास आदि लोग उपस्थित रहे.



