ऋषिकेश : खड़ी और बैठकी होली का का शानदार आयोजन कुमाऊंनी सभा द्वारा किया गया श्यामपुर में

खड़ी और बैठकी होली वो भी कुमाऊं की हो तो होली का आनंद समझो दुगना हो गया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्द होली…खड़ी और बैठकी होली कुमाऊं की जहाँ पर हो रही हो तो होलियार अपने ही रंग में दिखते हैं…ऐसे में सामने देखने वाला भरपूर आनंद लेता है.  शुक्रवार को भी श्यामपुर स्थित होटल नंदा में कुमाऊंनी सभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें होली कार्यक्रम में बैठकी और खड़ी होली का आयोजन किया गया है।
इस दौरान होल्यार होली के गीतों और गुलाल में झूमते नजर आए। कुमाऊं में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी और कदमताल के साथ खड़ी होली में समूहबद्ध होकर होली गायन हुआ। शास्त्रीय रागों में काफी, जंगला काफी, विहाग, देश, जैजैवंती, परन, बागेश्वरी, श्याम कल्याण, परज, झिंझोटी, जोगिया, भैरवी, खम्माज, पीलू, बहार आदि रागों में होली गायन होता है। खड़ी होली में समूहबद्ध होकर गायन किया गया इसमें दो पक्ष बनाए गये एक पक्ष होली गायन शुरू करता है तो दूसरा पक्ष उन स्वरों को दोहराता है।होल्यारों ने  होली गायन में हारमोनियम, तबला, ढोलक, ढोल, दमाऊं, मजीरा, हुड़का समेत तमाम स्थानीय वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया गया।
इस मौके पर नंदन जोशी, विवेक तिवारी. गिरीश चंद्र सोठा, चंद्र शेखर पांडे, जगदीश पांडे, महेश पाठक, संजय बोरा, मुकुल दुर्गापाल, तारादत्त चंदोला, बाला दत्त पांडे, भुवन चंद्र फुलारा, भावेश जोशी, जगदीश चंद्र पांडेय,ललित चंदोला, कृष्णा तिवारी, इंदु जोशी, चंद्र  शेखर पांडेय,बसंती सोता,  संदीप पाण्डेय,शोभा उप्रेती, प्रेम सिंह रागी, प्रभा जोशी, गीता रावत, विमला बोरा, हरीश उप्रेती, दिनेश भट्ट, चंद्र अक्षत पांडे बल्लभ कर्नाटक, विजय कर्नाटक, पुष्पा पांडे, बसंती चंदोला, रमेश चंद्र पांडेय,मनोहर पांडे,  आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English