ऋषिकेश : चंद्रेश्वर नगर में अंतिम संस्कार के दौरान मार पीट का मामला, वैदिक ब्राह्मण महासभा की हुई अहम बैठक आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : वैदिक ब्राह्मण महासभा की एक बैठक जनार्दन आश्रम दंडीवाडा में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से 28जुलाई को पंडित भवानी दत्त काँलौनी की पूज्य माताजी के अंतिम संस्कार में उपद्रवियों द्वारा पथराव और मारपीट की गई उसकी निंदा की गई वैदिक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मणिराम पैन्यूली ने कहा की तीर्थनगरी ऋषिकेश में अंतिम संस्कार जैसी क्रिया में इस प्रकार का कृत्य उन उपद्रवियों की मानसिकता को दोहराता है. वे धर्म विरोधी लोग है. उन सबको कड़ी सी कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने अभी तक सिर्फ 4 लोगों को ही न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है, जबकि उसमें 25-30 लोग सम्मिलित है. घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शी आचार्य नागेंद्र भद्री आचार्य, उमादत्त अन्थवाल, आचार्य मोहन भट्ट ने कहा कि उन लोगों को प्यार से समझाने का प्रयास किया गया. परन्तु वो सब नशे में थे और उन्होंने भयंकर पथराव और मारपीट की, जिसमें अंतिम संस्कार में सम्मिलित दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उन सब उपद्रवियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. तीर्थनगरी में इस प्रकार की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए कहना चाहिए.

ALSO READ:  ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन, अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव तीसरे दिन मंत्री गणेश जोशी पहुंचे, एमसी योगी के संगीत में झूमे योगी

बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की महापौर अनिता ममगाँई को मिला जिसमें मेयर ने सबको आश्वस्त किया कि सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को फोन कर उचित कार्यवाही करने को कहा। बैठक में केशव स्वरूप, महासभा के उपाध्यक्ष जगमोहन मिश्रा, मनोज चमोली, आचार्य उमादत्त अन्थवाल, आचार्य दाताराम ममगाँई, आचार्य सुभाष डोभाल, डॉक्टर जनार्दन कैरवान, आचार्य जितेन्द्र भट्ट, सुरेश पंत ,वरिष्ठ अधिवक्ता रमाबल्लभ भट्ट, आचार्य सुशील नौटियाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English