ऋषिकेश : IDPL में गौशाला में घुसा छलांग मारता हुआ  6 फीट लंबा सांप, वन विभाग ने किया रेस्कू….देखिये Video

ख़बर शेयर करें -
  • गाय और परिवार हुए अहसज इतना लंबा #सांप देखकर #IDPL में 
  • वन विभाग ने किया रेस्कू,कमल सिंह राजपूत ने  छोड़ा जंगल में सांप को 

देखिये–विडियो=======

ऋषिकेश : गर्मियां आते ही अब सांप, अजगर व् अन्य वन्य जीव  रिहाईश इलाके में निकलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में IDPL में विकास अग्रवाल रहते हैं उन्हूने वहीँ पर गाय पाल रखी हैं. अचानक  में देखा काफी लंबा सांप छलांग मारता हुआ गायों की बाँधने वाली जगह के अन्दर घुस गया. सांप देखकर   गाय और घर वाले असहज हो गए.  तुरंत इसकी सूचना ऋषिकेश रेंज के रेंजर गंभीर सिंह धामंदा को दी गयी. उन्हूने अपनी रेस्कू टीम भेजी मौके के लिए. प्रमुख रेस्कुवर कमल सिंह राजपूत ने सांप को रेस्कू किया. कमल ने जैसे ही पकड़ा सांप को सांप इतना फुर्तीला था कि वह उनके पैरों में लिपटने लग गया.  उसके बाद उसको प्लास्टिक के बैग में डाल कर उसके अनुकूल वातावरण  जंगल में छोड़ कर आ गए. कमल के मुताबिक़ धामन प्रजाति का सांप था. रेस्कू करने के बाद परिवार  ने वन विभाग का और  कमल सिंह राजपूत को धन्यबाद कहा समय पर आने के लिए और रेस्कू करने के लिए.

Related Articles

हिन्दी English