ऋषिकेश : कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सहित 8 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की



ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के मुख्यालय में रानी पोखरी के मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के मंडलअध्यक्ष श्री सुमित कुमार सहित आठ कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा द्वारा सभी को पुष्प माला पहनाकर सभी का ससम्मान स्वागत किया l

सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुमित कुमार, मुकेश कुमार, अमित, अभिषेक कुकरेती, अभिषेक रावत, करण खत्री, सूरज नेगी तथा राहुल खत्री शामिल रहे। इस अवसर पर सुमित कुमार ने कहा कि वे भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर कॉंग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए तत्पर रहेगे l उन्होंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में जोड़ने की मुहीम चलाने का भी आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर उदय रमोला विक्रम भंडारी अभिषेक कृषाली श्री संदीप भट्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l