ऋषिकेश: डोईवाला में 7 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान, ऋषिकेश में 2 ने लिया नाम वापस, दोनों जगह अब 12-12 प्रत्याशी

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के बीच होगी चुनावी जंग,देहरादून जिले में सर्वाधिक दावेदार हैं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को ऋषिकेश विधानसभा सीट पर दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। नाम वापस लेने के बाद अब 12 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. वहीँ डोईवाला की बात करें तो वहां पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं अब. सात प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. ऋषिकेश और डोईवाला विधानसभा में अब 12 -12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

लेकिन चर्चित मामला ऋषिकेश का रहा. जहाँ पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं आम आदमी पार्टी के सेकंड प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले मनमोहन सिंह नेगी ने भी अपना नामांकन वापस लिया है। दो प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद अब ऋषिकेश सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। डोईवाला में नामांकन वापसी के दिन निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष भट्ट, सौरभ थपलियाल, राहुल पंवार, कैप्टन आनंद सिंह राणा, अनुषा मौर्य, रजनी रावत व वीरेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन वापस लिया। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए ऋषिकेश में भी और डोईवाला में भी. ऋषिकेश में रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने तथा डोईवाला में रिटर्निंग अधिकारी युक्ता मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए। अब चुनाव प्रचार का जोर पकड़ने की उम्मीद है. हालाँकि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक़ रैलियां नहीं हो पाएंगी लेकिन वर्चुवल और जनसभा के तहत कुछ चुनावी माहौल देखने को मिल सकता है.

ALSO READ:  27 दिसम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण...नामांकन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे शुरू व 05 बजे तक होगी

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के बीच जंग-

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के बीच होगी चुनावी जंग,देहरादून जिले में सर्वाधिक दावेदार हैं. नामांकन वापसी के दिन सोमवार को राज्यभर में कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए. विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख जबकि सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था।उत्तराखंड में मतदान 14 फ़रवरी को है और रिजल्ट 10 मार्च को आएगा.

ALSO READ:  BJP पार्षद प्रत्याशियों देहरादून की लिस्ट हुई जारी

डोईवाला विधानसभा में उम्मीदवार सूची

प्रत्याशी—दल—चुनाव चिह्न

  1. गौरव सिंह, कांग्रेस, हाथ
  2. बृजभूषण गैरोला, भाजपा, कमल का फूल 
  3. त्रीवीरेंद्र सिंह रावत, निर्दलीय, डबल रोटी
  4. प्रतीक बहुगुणा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, कैंची
  5. जितेंद्र नेगी, निर्दलीय, कप प्लेट
  6. विनोद कुमार, बसपा, हाथी
  7. अजय कुमार कौशिक, राइट टू रिकाल पार्टी, प्रेशर कुकर
  8. अनुराग कुकरेती, समाजवादी पार्टी, साइकिल
  9. राज किशोर सिंह रावत, उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक), बिजली का खम्बा
  10. राजू मौर्य ‘केतन’, आम आदमी पार्टी, झाड़ू
  11. शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तराखंड क्रांति दल, कुर्सी
  12. संतोष दिक्षित, निर्दलीय, कटहल

ऋषिकेश विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.

प्रत्याशी—दल—चुनाव चिह्न

  1. जयेंद्र रमोला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, हाथ
  2. प्रेमचंद अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी, कमल का फूल
  3. राजे सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी, झाडू
  4. मोहन सिंह असवाल, उत्तराखंड क्रांति दल, कुर्सी
  5. कनक धनाई, उत्तराखंड जनएकता पार्टी, गैस सिलेंडर
  6. अनूप सिंह राणा, उत्तराखंड जनता पार्टी, हेलीकाप्टर
  7. कदम सिंह बालियान, समाजवादी पार्टी, साइकिल
  8. जगजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर), ट्रक
  9. बबली देवी, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा, पानी का जहाज
  10. संजय श्रीवास्तव, न्याय धर्म सभा, डायमंड
  11. उषा रावत, निर्दलीय, कप प्लेट
  12. संदीप बस्नेत, निर्दलीय, गैस का चुल्हा

Related Articles

हिन्दी English