ऋषिकेश :४०वां गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव शुरू कलश यात्रा के साथ, देश विदेश से पहुंचे भक्त संत महात्मा
२२ जुलाई से ३१ जुलाई तक महोत्सव चलेगा

- प्रख्यात कथा वाचक स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए एक आदर्श स्थापित किए हैं भगवान राम का जीवन दर्शन इस सृष्टि के लिए अनुकरणीय है
ऋषिकेश :मंगलवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष में श्री रामायण प्रचार समिति द्वारा आयोजित 40वें तुलसी जयंती महोत्सव का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया. मालवीय मार्ग स्थित तुलसी मानस मंदिर में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम. कार्यक्रम का शुभारम्भ, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, जगतगुरु द्वाराचार्य स्वामी दयाराम दास योगानंदाचार्य महाराज, मधुवन आश्रम के स्वामी परमानंद दास महाराज, गोपाल बाबा, करुणा शरण, बंशीधर पोखरियाल,पुँर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाई ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर राम कथा का शुभारंभ करते हुए कथा मर्मज्ञ युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने कहा कि रामायण जीवन में सादगी सभ्यता के साथ आदर्श का उदय करती है. उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन संध्या समूची मानव सभ्यता के लिए अनुकरणीय है.
इस अवसर पर पंडित वेद प्रकाश मिश्रा ने संगीत में सामूहिक रामचरितमानस पाठ कर माहौल को भक्ति मय बना दिया. श्री रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, विनोद कोठारी, मदन मोहन शर्मा, मनमोहन शर्मा, राजीव लोचन शर्मा, चेतन शर्मा, नवल कपूर, राजेश कुमार थपलियाल, अशोक कुमार अरोड़ा आदि ने भी कथा श्रवण कर आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि 22 जुलाई से 31 जुलाई तक 10 दिवसीय चलने वाले वार्षिक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या. पौधारोपण कार्यक्रम. प्रतिभा सम्मान आदि अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.