ऋषिकेश : श्री रामायण प्रचार समिति का 37 वां वार्षिकोत्सव श्रद्धांजलि सभा तथा अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के पट्टाभिशेक के साथ हुआ संपन्न

संत विद्वत महात्माओं ने महंत रवि प्रपन्नाचार्य को तुलसी मानस मंदिर की महंताई चादर ओढ़ाई गई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में श्री रामायण प्रचार समिति का 37 वां वार्षिकोत्सव आज श्रद्धांजलि सभा तथा अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के पट्टाभिशेक के साथ संपन्न हो गया.

तुलसी मानस मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने रामचरितमानस के माध्यम से धर्म अध्यात्म का पताका फहराने का जो कार्य किया वह आने वाली युग में अविस्मरणीय है. इससे पूर्व सभी संत विद्वत महात्माओं ने महंत रवि प्रपन्नाचार्य को तुलसी मानस मंदिर की महंताई चादर ओढ़ाई गई. विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महा मंडलेश्वर स्वामी दयारामदास जी महाराज के संचालन में चले कार्यक्रम में यजमानों द्वारा यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई.

ALSO READ:   गढ़वाली सिनेमा से हमारी गढ़वाली भाषा व संस्कृति मजबूत होगी  - अभिनव थापर

विराट संत सम्मेलन में महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, प्रेम वाणी महाराज हंस केल्चर के उत्तराखंड प्रभारी प्रमेंद्र बिष्ट, हरिनारायणचार्या, महंत बलबीर, राम टेक पीठाधीश्वर अजय भैया मंहत, सुरेश दास, मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य हर्षवर्धन शर्मा राजीव मोहन पंडित वेद प्रकाश शास्त्री, मेयर अनिता ममंगाई,राजेश थपलियाल, अशोक कुमार अरोड़ा जय स्वरूप बहुगुणा मधुसूदन शर्मा राजीव लोचन शर्मा मनमोहन शर्मा पार्षद रीना शर्मा राजकुमारी जुगरान, उमा ओबराय, संजय शास्त्री,बंशीधर पोखरियाल दीपक दरगन, अभिषेक शर्मा, पृथ्वी पाल आदि कई लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ किया गया.

Related Articles

हिन्दी English