ऋषिकेश : वीरपुर खुर्द इलाके में घर में घुसकर 3 महिलाओं के साथ मारपीट, घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया
ऋषिकेश :वीरपुर खुर्द इलाके में देर शाम तीन महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. तीनों महिलाओं को एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वीरपुर इलाके में रीता (32) पत्नी राकेश और दिव्या 20 वर्ष और सुहानी 17 वर्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
इनका आरोप है इनके पडोसी ने घर में घुश कर मारपीट की.जिससे रीता के सर में चोट आयी है. सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस तीनों को उठा कर सरकारी एसपीएस हॉस्पिटल ले कर आये लेकिन वाहन से रेफर कर दिया गया तीनों को. उसके बाद निर्मल हॉस्पिटल में ले कर गए वहाँ भी हेड इंजरी होने की वजह से न्यूरोसर्जन को दिखाना था, लेकिन वह नहीं मिला उसके बाद एम्स में ले जाया गया. एम्स में भर्ती करा दिया गया है वहीँ मामले की पुलिस जांच में जुट गयी है. आपको बता दें, होली की वजह से स्टाफ की कमी कई हॉस्पिटल में देखने को मिली है ऐसे में मरीज और उनके तीमारदार परेशान होते दिखे. 108 एम्बुलेंस स्टाफ में EMT अनुज प्रसाद रहे और पायलट राजपाल थे.