ऋषिकेश : सात मोड़ के पास 3 कारें भिड़ी, एक कार पलटी, 3 घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर शुक्रवार देर रात तीन कारें आपस में टकरा गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गए जिनमें दो को चोट अधिक बतायी जा रही है. वहीँ मौके पर एक कार पलट गयी. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है, तीनों का उपचार चल रहा है.

घटना शुक्रवार देर शाम की है. ऋषिकेश-देहरादून रोड पर सात मोड़ के पास की है. यह रोड ऋषिकेश से रानीपोखरी-जोलीग्रांट एयरपोर्ट-देहरादून जाने वाला प्रमुख मार्ग है. जहाँ घटना हुई है वह इलाका जंगल का इलाका है. काफी स्पीड में गाड़ियां दौड़ती हैं इस इलाके में. ऐसे में दो कार आमने-सामने टकरा गई। बताया जा रहा है दोनों वाहनों की गति अत्यधिक तेज थी। दुर्घटना के कारण पीछे से आ रही एक अन्य कार भी इन से टकरा गई। वहीँ टक्कर लगने के बाद एक कार सड़क के किनारे पलट गई। वाहन सवार यात्रियों ने किसी तरह से वाहन के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जिनका उपचार जारी है.

ALSO READ:  मुनि की रेती : पुलिस ने किया वांछित को गिरफ्तार लम्बे समय से था फरार

इनमें से एक आल्टो कार पौड़ी से देहरादून जा रही थी. जबकि डोईवाला की ओर से आ रही एक आइ-10 कार की इस कार से टक्कर हो गई. एक अन्य तीसरी कार इन से टकराकर सड़क के किनारे पलट गई। दुर्घटना में आल्टो सवार अमन कंडवाल (25 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी विकास मार्ग पौड़ी, उसका चचेरा भाई अनिकेत कंडवाल (26) पुत्र उत्तम सिंह और दूसरे वाहन में सवार शरण सिंह (25) पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर नौ गंगा नगर ऋषिकेश घायल हो गए. इससे पहले भी इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होती रहती हैं. ट्रैफिक काफी स्पीड में होने की वजह से कई बार चालक नियंत्रण खो देता है. ऋषिकेश पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English