ऋषिकेश :फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी सर्च वारंट व फर्जी आईकार्ड भी बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में एक दिल्ली निवासी, एक हरियाणा निवासी और एक ऋषिकेश निवासी है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शातिर गिरी ऐसी नहीं देखी होगी ठगों की. कैसे दिमाग लगाया इस तरह से ठगी करनी है करके….फर्जी आय कर अधिकारी बन कर घर में घुश कर ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार. जिनमें एक दिल्ली निवासी, एक हरियाणा निवासी और एक ऋषिकेश निवासी है. आज कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि “सुबह 4:30 बजे मेरे घर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कहा कि तुम्हारे घर पर नकदी तथा ज्वेलरी है।इन सब बातों को सुनकर में भयभीत हो गया, तथा दरवाजा खोल दिया।वह सभी लोग घर में घुस गए। वह पांच व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने मेरे घर को खंगालना शुरू किया और घर से नगद रुपया तथा ज्वेलरी लेकर जाने लगे।

जब मैंने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह 10:00 बजे हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना। (IDPL कैनाल गेट पर इनकम टैक्स का ऑफिस है) तब मुझे पर शक हुआ, रोका तो यह लोग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर नगदी वे ज्वेलरी ले कर जाने लगे। मोहल्ले के लोग हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। तब इनमें से एक आदमी रुपए तथा ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया तथा अन्य साथी भागने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने 3 लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तथा तीनों व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एक महिला व एक आदमी रुपया तथा ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। वह लोग मेरी पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं”.

ALSO READ:  उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भाजपा का खुला खाता, दिनेशपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

शिकायतकर्ता संदीप की शिकायत पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा फरार हुए अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर माल की बरामदगी करने हेतु आदेश/निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देशन में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मामले में और भी गिरफ़्तारी हो सकती है. ऋषिकेश पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है.

ALSO READ:  जनपद टिहरी में सभी 10 नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 30 फार्म बिक्री तथा 01 जमा, सदस्य पद के 152 फार्म बिक्री तथा 4 जमा

नाम पता जो गिरफ्तार अभियुक्त हैं-
1- नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा।

2- महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़, दिल्ली-43

3- सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम, गुमानीवाला श्यामपुर, ऋषिकेश।

बरामदगी इनके पास हुई है-

1- फर्जी सर्च वारंट
2- फर्जी आईकार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English