ऋषिकेश : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत उम्र 18 से 59 तक के 159 लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाईं गयी
आज से 18 से 59 की उम्र के लोगों को निशुल्क लगेगा बूस्टर डोज
ऋषिकेश : सरकारी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया आज कुल 235 डोज लगाईं गयी. जिसमें बूस्टर 156 लोगों को लगाईं गयी है निशुल्क. केंद्र सरकार के निर्देशों पर प्रदेश सरकार शुक्रवार से अगले 75 दिन तक विशेष अभियान चला कर 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड टीके का Booster Dose(एहतियाती खुराक) नि:शुल्क लगाईं जा रही है.
आपपको बता दें, कोरोना के बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. जिसके तहत 15 जुलाई से सरकारी केंद्रों पर 18-59 साल के उम्र के लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगाएगी जा रही है. सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है. कोरोना (Covid-19) के बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अभियान चलाया जा रहा है. आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए सरकार 75 दिन के लिए एक विशेष अभियान चलाने की योजना बना रही है जिसमें 18 साल से 59 साल आयुवर्ग के लोगों को 15 जुलाई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ऐहतियाती खुराक मुफ्त दी जाएगी.’
ऋषिकेश में सरकारी हसोपितल में मेडिकल टीम में-एसएस यादव, नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, अंकित कुमार, धीरज पाल, प्रियंका रहे मौजूद