ऋषिकेश : 14 साल का किशोर बह गया था गंगा नदी में त्रिवेणी घाट पर,खींच लाये बाहर वहां पर तैनात जवान जयदीप सिंह
क्षत गुनसोला उम्र 14 वर्ष पिता का नाम राय पाल सिंह पता रूसा फॉर्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश जो कि त्रिवेणी घाट में स्नान करने के लिए आया हुआ था
ऋषिकेश : गुरूवार को अक्षत गुनसोला उम्र 14 वर्ष पिता का नाम राय पाल सिंह पता रूसा फॉर्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश जो कि त्रिवेणी घाट में स्नान करने के लिए आया हुआ था. अचानक तेज धारा में बहने लगा. ऐसे में वहां पर लोगों ने शोर मचाया और वहीँ जयदीप सिंह तैनात थे, उन्होंने तुरंत गंगा नदी में डाइव मर कर युवक बाहर खींच लाये. उसकी जान बचा ली. किशोर को उसके परिजनों को सपुर्द कर दिया है. त्रिवेणी घाट सबसे लंबा और प्रसिद्द घाट है ऋषिकेश का. यहाँ प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं. स्नान करने और पूजा करने. ऐसे में लोगों को पानी का बहाव तेज होता है और सतर्क रहने की जरुरत है. वहीँ त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों में घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह, जयदीप सिंह,रवि वालिया, पंकज जखमोला, हरीश गुंसाई, विनोद सेमवाल आदि लोग रहे मौजूद.