ऋषिकेश : गुडगांव हरियाणा से गायब 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को सकुशल मिलाया उसके परिजनों से, स्थानीय युवक एवं ऋषिकेश पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
ऋषिकेश पुलिस और स्थानीय युवक के सहयोग से परिजन गदगद
ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस की तत्परता और स्थानीय युवक की मदद से हरियाणा से गायब नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया.
दरअसल, पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 23 जनवरी को विकास पुत्र सदानंद निवासी ग्राम काड यम्केश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी बनखंडी गली नंबर 4 ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली में आकर सूचना दी कि “मैं हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली बस में सवार था तो बस में एक लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष बैठी थी. जिसने मुझसे ऋषिकेश के बारे में पूछा तो मैंने उससे पूछा कि तुम कहां से आई हो और तुम्हारा नाम क्या है ? तो उस लड़की ने अपना नाम इशिका पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी मकान नंबर 586 गली नंबर 2 झाड़सा रोड गुरुग्राम (गुड़गांव) हरियाणा (Haryana) बताया. उसने कहा कि मैं अपने घर से नाराज हो कर आई हूं, संदेह होने पर इशिका को लेकर मैं थाने आया हूं” नाबालिक लड़की को महिला डेस्क कार्यालय में बैठाकर महिला कांस्टेबल के द्वारा पूछताछ की गई, तो लड़की ने अपना नाम इशिका बताया. बताया कि मैं घर से नाराज हो कर आई हूं. जिस संबंध में लड़की से उसके पिता का मोबाइल नंबर की जानकारी कर फोन किया गया तो उसके पिता सुरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपनी लड़की के गायब होने के संबंध में नजदीकी थाने शिवाजी नगर गुरुग्राम (Gurugram) में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
जिस पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली गई. जिसके पश्चात थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस एवं नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे. नाबालिक लड़की को उसके परिजनों एवं थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस के सुपुर्द सकुशल किया गया. समाज में इस तरह के लोग और पुलिस का सहयोग रहा तो महिला अपराध पर काफी हद तक कण्ट्रोल किया जा सकता है. वहीँ स्थानीय युवक और ऋषिकेश की मित्र पुलिस के शानदार सहयोग, मदद करने से परिजन काफी प्रभावित हुए और उन्होंने पुलिस और युवक का आभार जताया.