ऋषिकेश : वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में 1 महिला वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर एक महिला वारंटी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मायाकुंड से.

शुक्रवार को गठित टीम के द्वारा एक महिला वारंटी अभियुक्त जिसका नाम बिंदिया साहनी पत्नी लक्ष्मी साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून को गैर जमानती वारंट वाद संख्या-1029/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम एवं गैर जमानती वारंट वाद संख्या-894/2018 धारा- 60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश को मायाकुंड से गिरफ्तार किया गया|

ALSO READ:  नीलम बिजल्वाण के समर्थन में UKD के आने से स्थित और मजबूत हुई

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया-
1- उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2- महिला कांस्टेबल पूजा

Related Articles

हिन्दी English