ऋषिकेश : खारा श्रोत के पास कावड़ियों से भरी बस पलटी 1 महिला की मौत, 15 घायल, कावड़िये थे बस में सवार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : खारा श्रोत के पास एक बस पलट गयी. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है. 15 कावड़िये घायल हैं जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है. वहीँ बताया जा रहा है बस में 60-65 कावड़िये सवार थे. घटना मुनि की रेती थाना क्षेत्र के PWD तिराहे की है. बस नंबर UP 54 T 8131 उत्तर प्रदेश के मऊ से रजिस्टरड है. यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे. नीलकंठ ऋषिकेश घूमने आये थे यात्री. यह डबल डेकर बस थी, कावड़िये नीचे सिटिंग और ऊपर स्लीपिंग सेक्शन में थे अचानक खारा श्रोत के पास बस पलट गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बस के ब्रेक फेल होना कारण बताया जा रहा है. पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुँच गयी है रहत व् बचाव का कार्य जारी है.घायलों को ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया है.

Related Articles

हिन्दी English