ऋषिकेश : चरस तस्करी करते 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 280 ग्राम अवैध चरस व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : राज्य सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत ऋषिकेश पुलिस के द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK08AW5158 पर चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है| दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 280 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। अभियुक्तो के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : IDPL और पुलिया वीरभद्र इलाके से दो गिरफ्तार, शराब तस्करी के आरोप में

दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व् पता –
1-संतोष भट्ट पुत्र देवकीनंदन भट्ट निवासी गली नंबर 4 विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून
2-अमित कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम ऋषिकेश देहरादून

ALSO READ:  रायवाला पुलिस ने किया इंडियन को गिरफ्तार, चाक़ू के साथ

बरामदगी दोनों से जो हुई –
1-अभियुक्त संतोष भट्ट के पास से कुल 120 ग्राम चरस
2-अभियुक्त अमित कश्यप के पास से कुल 160 ग्राम चरस
3-मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK08AW5158

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया दोनों को –
1-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2-कांस्टेबल दिनेश मेहर
3-कांस्टेबल कुलदीप

Related Articles

हिन्दी English