ऋषिकेश: शराब तस्करी के आरोप में ऋषि चरण दास गिरफ्तार


ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 01 अभियुक्त को अवैध शराब/मादक पदार्थ वाहन संख्या यू0के0-07-एच0सी0-2828 स्कूटी जुपिटर रंग सफेद से तस्करी/ विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/मादक पदार्थो हेतु तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
1-उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 20.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र मे चैकिग के दौरान (भट्टोवाला रोड निकट रेलवे फाटक,ऋषिकेश) से 01 अभियुक्त को अवैध शराब की तस्करी वाहन संख्या यू0के0-07-एच0सी0-2828 स्कूटी जुपिटर रंग सफेद से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
*1- ऋषि चरण दास पुत्र जयप्रकाश दास निवासी गली न0-12 अखिलेश्वर कालोनी भट्टोवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामद माल
=================
1- 56 पव्वे इम्परियल ब्लू व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन संख्या यू0के0-07-एच0सी0-2828 स्कूटी जुपिटर रंग सफेद )
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम-
1-का0 1525 मुकेश जोशी
2- का0 1368 सोहन सिह