ऋषिकेश : ISBT परिसर में न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी (EPS 95) की मांग को लेकर जुटे सेवानिवृत कर्मी, सुरेश डंगवाल फिर अध्यक्ष चुने गए
ईपीएस 95 पेंशनभोगी उच्च न्यूनतम पेंशन चाहते हैं


- सेवानिवृत कर्मियों ने की अपील, EPS 95 की अलख जगा कर रखें
- देश भर में कुल 78 लाख कर्मचारी हैं जो न्यूनतम पेंशन की मांग कर रहे हैं
- अप्रैल तक पेंशन की मांग पूरी होने की संभावना जताई गयी प्रांतीय अधिवेशन में, जगी कुछ उम्मीद
- सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति ने बैठक की मेजबानी की
- प्रांतीय अध्यक्ष के चयन पर सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष सुरेश डंगवाल को ही पद पर बने रहने का निर्णय लिया गया
- कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से पहुंचे थे सेवानिवृत कर्मी ऋषिकेश प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करने
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) 9 मार्च 2025 यानी को रविवार को N.A.C. उत्तराखंड की न्यूनतम पेंशन यानी EPS 95 बढ़ोतरी की मांग को लेकर सेवानिवृत कर्मी ISBT परिसर ऋषिकेश में जुटे. इस दौरान, जिला स्तर पर संगठन की मजबूती संगठन के सदस्य बढ़ोतरी पर विचार विमर्श के लिए भी बात रखी गयी. केंद्र सरकार व CPFC पर अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों पर दबाव बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. अंतराज्यीय बस स्टैंड ऋषिकेश परिसर में बैठक हुई. जिसमें कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से अनेक विभागों के EPS पेंशनरों ने भागीदारी कर अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ परिजन देवेंद्र मान द्वारा की गई. संचालन ऋषिकेश शाखा के सचिव भुवन चंद फुलारा द्वारा किया गया. वक्ताओं में प्रांतीय पदाधिकारी सत्य प्रकाश, दिनेश गुंसाई, जगत सिंह, डोवाल, संजीव डोभाल, मोहन देव भट्ट, आर के वालिया, सुभाष शाह, अनुराग नौटियाल, देवेंद्र डिमरी, सुखपाल सिंह, र्कणपाल सिंह, प्रकाश चंद्र बिजलवाण आदि ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की मांग 7,500/- +DA, मुक्त चिकित्सा सुविधा देने की मांग पर जोर दिया गया. मुख्य वक्ता के रूप में NAC के प्रांतीय अध्यक्ष व उत्तर भारत के मुख्य समन्वयक सुरेश गंगवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की उपलब्धि, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत के दिनांक 21 फरवरी को केंद्रीय श्रम मंत्री CPFC से मीटिंग की तफसील से जानकारी दी गई. साथ ही आश्वासन भी दिया गया कि हमारी पेंशन बढ़ोतरी की मांग अति शीघ्र सरकार को मंजूर की जानी चाहिए. अन्यथा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को और मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा. अंत में, प्रांतीय अध्यक्ष के चयन पर सर्ववसम्र्तमति से वर्तमान अध्यक्ष सुरेश डंगवाल को ही पद पर बने रहने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद, कर्मी एक आस लेकर गए यहाँ से, जल्द पेंशन बढ़ोतरी होगी और बुढापे में कुछ ख़ुशी मिल जाए उन्हें, जो उन्हूने अपने विभागों की सेवा की है उसके प्रतिफल के रूप में.

प्रमुख मांगें जो हैं वे इस प्रकार हैं –
१-कम से कम पेंशन 7, 500/- हो DA यानी महंगाई भत्ते के साथ
२-पति-पत्नी को उच्च कोटि की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिले
३-पेंशन से वंचित सेवानिवृत कर्मचारियों को 500/- प्रतिमाह दिए जाएँ
४-सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बिना भेदभाव के लागू कर वास्तविक वेतन पर हायर पेंशन हो –
