ऋषिकेश में सेवानिवृत प्रधानाचार्य व शिक्षक हुए सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सेवानिवृत प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट व समाज के प्रति निस्वार्थ सेवाओं के लिए कृतज्ञता प्रकट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम  दिनांक ११ अप्रैल २०२५ को आयोजित हुआ था.  आईसीए ऋषिकेश व राजकीय शिक्षक संघ नरेंद्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति की गरिमामयी उपस्थिति में सेवानिवृत प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट व समाज के प्रति निस्वार्थ सेवाओं के लिए कृतज्ञता प्रकट कर सम्मानित किया गया.  खंड शिक्षा अधिकारी  दीप्ति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व सम्मानित सेवानिवृत प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को जीवन की शानदार दूसरी पारी की शुभकामनायें प्रेषित की.
उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला | आईसीए ऋषिकेश के निदेशक मुकेश अग्रवाल  ने सभी सेवानिवृत प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की और भविष्य में इस कार्यक्रम को करवाने और अपनी सक्रीय भागीदारी देने का आश्वासन दिया | कार्यक्रम में प्रधानाचार्य  सी. ऐल . सुमन,  अलोक  गौतम,  राजेंद्र कुकरेती,  विजय बडोनी,  ज्योति कुकरेती,  रामाश्रय सिंह, मंडल मंत्री ड़ॉ हेमंत पैनुली, जिला मंत्री- ड़ॉ बुद्धि भट्ट ब्लॉक मंत्री संजय ममगाईं, पंकज ग्वाड़ी, मंडल प्रवक्ता – पूर्णानंद बहुगुणा,  जीतेन्द्र पंवार,  राजेंद्र सती,  सुधाकान्त गैरोला,  जयराम कुशवाहा,  जय प्रकाश खंडूरी,  कृते कैंतुरा,  राजेश पांडेय,  आदित्य नारायण,  सुशील सेमवाल,  नवीन पंचुरी,  बृजेश मैठाणी, ड़ॉ संध्या पंवार, ड़ॉ संजय ध्यानी, ड़ॉ सुनील त्रिपाठी,  अशोक कुमार,  वि. पि. भटियानी, अंशिका गौर, श्रेया रावत, अनुष्का पैनुली, अनुष्का राणा, वैभि आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.  कार्यक्रम का संचालन  अनिल कुकरेती जी द्वारा किया गया.

Related Articles

हिन्दी English