सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मांग, बिजली के बिल प्रतिमाह दें न कि चार महीने में
मुनि की रेती : सेवा निवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि बिजली विभाग प्रतिमाह विद्युत रीडिंग नहीं ले रहा है. जिससे कि चार माह का बिल आने पर उस पर विलंब शुल्क लिया जा रहा है. जिससे उपभोक्ताओं का आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है।बैठक में संगठन के सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने 30 जून/31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक नोशनल (काल्पनिक) वेतन वृद्धि अनुमन्य किए जाने की तिथि उत्तर प्रदेश की भाँति 1-1-2006 करने की मांग की। संगठन के कोषाध्यक्ष जबरसिंह पंवार ने सरकार से मांग की कि गोल्डन कार्ड की ओ.पी.डी.व जांच नि:शुल्क करने एवं लगभग 35000 पेशनरों के पुन: गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश निर्गत करने की सरकार से प्रबल मांग की है।इस दौरान, बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,उमा सेमवाल,विजेन्द्रसिंह रावत,राजेन्द्रसिंह भण्डारी,विशालमणि ममगाई, मोहनसिंह रावत,भगवानसिंह राणा, अरविंदसिंह तोमर,लक्ष्मी प्रसाद रतूडी,अनुसूया प्रसाद पैन्यूली,अब्बल सिंह चौहान,रविन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, विश्वनाथ भट्ट,जयपाल सिंह नेगी, जनार्दन प्रसाद उनियाल,गोपाल दत्त खण्डूडी,प्रजा बहादुर,गोरासिंह पोखरियाल,क्षेत्रपालसिंह नेगी, जगमोहन थलवाल,श्री ओम शर्मा,पूर्णानंद बहुगुणा,बलवीर पंवार,मंत्री प्रसाद गैरोला,पदमसिंह बिष्ट,देवीदत्त उनियाल,पुरुषोतम थपलियाल,ओम प्रकाश थपलियाल,सोबनसिंह रावत, विन्दु आदि उपस्थित थे ।*