पूरानी पेंशन बहाल करो, अन्यथा आन्दोलन तेज होगा, मनाया काला दिवस

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ऋषिकेश द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में  कला दिवस मनाया गया
  • काली पट्टी बांधकर मनाया  काला दिवस भिन्न  विभागों के कर्मियों ने ऋषिकेश में, दी चेतावनी आन्दोलन होगा तेज 
  • SPS हॉस्पिटल, पशुलोक, मुनि की रेती स्थित में मनाया गया काला दिवस कर्मियों ने 
ऋषिकेश : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ऋषिकेश द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में दिनांक 1 October 2024 को काला दिवस मनाया गया। लगभग सभी कार्यालय, शैक्षिक संस्थानों में कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर, काली टोपी, काले कपड़े आदि पहनकर कार्य किया गया एवं एनपीएस/यूपीएस का पुरजोर विरोध किया गया।प्रांतीय संयुक्त सचिव  अभिषेक नवानी ने कहा कि हम यूपीएस का विरोध करते हैं और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा एनपीएस/ यूपीएस से पीड़ित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन  बहाल करवाकर ही दम लेगा अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा.  वासुदेव सिंह संगठन मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारी का शोषण करना बंद करें और पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल करें। मोहन सिंह डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्षरत है। संदीप कुकरेती ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल  नहीं होती है तो रणनीति के तहत आंदोलन तेज करना पड़ेगा। डॉ प्रसून दुबे ने कहा कि यूपीएससी एक छलावा है, यदि एनपीएस को बदलाव कर यूपीएस किया जा सकता है तो फिर  जनहित में सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन भी बहाल की जा सकती है।  हुकम सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को विवश न करें अन्यथा यह कार्मिक तख्ता पलट भी कर सकता है। मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो अब कार्मिक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है।  एसपी घिल्डियाल ने कहा कि जब विधायक मंत्री खुद पेंशन ले रहे हैं तो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने में क्या परेशानी है ? इस  दौरान,  काला दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि के विनोद शर्मा, अमन, राजेंद्र रावत हरीश चंद्र बिष्ट, वेद प्रकाश भारद्वाज, आरएस चौहान, तेजपाल सिंह नेगी, पैनुली, राजेंद्र बिष्ट, माधवानंद, डॉ प्रशांत, विनोद कुमार यादव, एसपी घिल्डियाल, आशुतोष, अंशुमन, पवन, हरी कृष्ण, रवि रावत, नवीन अग्रवाल, राजीव शर्मा, हुकम सिंह, सूरज, शिशुपाल सिंह, के ऐन जोशी, अंकित, भगवान सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश, चम्नेश्वर भट्ट, अनामिका विनीता, डॉक्टर यासमीन, आरती, नेहा, कुसुम मैथानी, पूनम खंतवाल, नेहा अली, लुबना, सुषमा भट, कृष्णा , प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English