ऋषिकेश: बिजली, पानी का लोग बिल जमा करना चाहते हैं लेकिन प्रबंधन बिल नहीं भेज रहा, IDPL आवासीय समिति मिली प्रबंधन से, बोली षडयंत्र तो नहीं है यह ?

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : IDPL आवासीय कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार यानी 19 नवंबर को जन समूह के साथ बिजली पानी के बिल ना दिए जाने के संबंध रामेश्वरी चौहान के नेतृत्व में आई डी पी एल प्रबंधन से मिला।

आवासीय कल्याण समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया ने बताया कि यू पी सी एल द्वारा आई डी पी एल को वर्तमान समय का लाखो रुपये का बिजली का बिल दिया गया है जो कि अगले माह तक 50 लाख से अधिक हो जाएगा, बिजली का बिल जमा ना होने की स्थिति में यू पी सी एल द्वारा बिजली काट दिए जाने की संभावना से यहां के व्यापारियों व निवासियों में भय का माहौल बन गया है तथा मन में आक्रोश भी है कि बिल अचानक से क्यों रोक दिए गए हैं, क्या हमें बेघर करने का कोई षड्यंत्र तो नही है ?

ALSO READ:  ऋषिकेश : टॉयलेट में नेपाली महिला ने नवजात को जन्म दिया

समिति ने प्रबन्धन से अगस्त व सितंबर माह के बिल 30/11/ 22 से पहले देने के लिए दबाव बनाया व कहा की यदि बिल न देने की वजह से बिजली कट होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से आई डी पी एल प्रबंधन जिम्मेदार होगा और मजबूरन जनता को प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा,जबकि जनता बिजली व पानी का बिल जमा करवाना चाहती है।

आईडीपीएल बचाओ अभियान के तहत लंबे समय से आईडीपीएल में रह रहे हैं लोगों के द्वारा समय-समय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। समिति की मांग है जाए तो जाए कहां सरकार कुछ स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं कर रही है। यह लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं और बीआरएस लेने या या सेवानिवृत्त होने के बाद इनसे सरकारी आवास खाली नहीं करवाया गया। अब केंद्र से राज्य सरकार को ट्रांसफर होने के बाद आईडीपीएल के लिए राज्य सरकार क्या योजना बनाती है यह देखने वाली बात है। अब बिजली और पानी का बिल रुकने से कहीं न कहीं स्थानीय निवासियों की समस्या बढ़ सकती है। वही समिति का कहना है कि सरकार या ईडीपीएल प्रबंधन स्पष्ट करके बताएं कि वह क्या चाहता है अब ?

ALSO READ:  CM धामी की नई पहल...प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को देंगे और गति, हर दौरे पर चलेगा स्वच्छता अभियान

इस अवसर पर नंदनी भंडारी,सारिका,उर्मिला, नीलम,कृष्णा,सुधा,संजीव शर्मा, मोहित कुमार,निर्भय गुप्ता,सुरेंद्र सुमन,अभिषेख,कुलदीप टंडन, जसविंदर आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English