देहरादून : 2 आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल
देहरादून :उत्तराखंड में 2 IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा में बदलाव किया गया है. आईपीएस अभिनव कुमार को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं आईपीएस बिमला गुंज्याल को सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली आदेश जारी किया है. सोमवार को ही नए डीजीपी बनाये गए हैं दीपम सेठ. जो 1995 बीच के अधिकारी हैं.