नगर आयुक्त से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रतिनिधि, रेहड़ी पटड़ी वालों के लिए

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारीयों एवं एम्स के नजदीक व्यापार कर रहे रेहड़ी टपरी व्यापारियों द्वारा महानगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को ज्ञापन प्रेषित किया. स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम आयुक्त से मिला और ज्ञापन प्रेषित किया उन्होने बताया की एम्स के आसपास के क्षेत्र के स्थानीय लोग कई वर्षो से अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बाबा काली कमली के बगीचे के बाहर ठेली पटरी लगाकर जीवन निर्वाह कर रहे हैं लेकिन कुछ समय से कुछ आसामाजीक तत्व जो उत्तराखंड से बाहर के हैं वहां आकर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं जिससे उनके रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं उन्होंने निवेदन किया कि नगर निगम द्वाराकोई ऐसी व्यवस्था लागु की जाए जो उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं. उनको ही वहां रोजगार करने की अनुमति प्राप्त हो. ताकि स्थानीय लोगों को ही रोजगार प्राप्त हो सके. महानगर आयुक्त द्वारा आश्वासत किया गया की इस पर शीघ्र कार्यवाही कर अमल मे लाया जाएगा..ज्ञापन देने वालो में  स्वाभिमान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी महामंत्री संगठन गौतम राणा, संजय बुड़ाकूटी, रविन्द्र भारद्वाज, संजय भट्ट, यशवंत सिंह रावत, विजय बिष्ट,कुलदीप चौहान आदि उपस्थित थे.
ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English