रेखा सजवाण भी हुई बागी BJP से, सुमन विहार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन
ऋषिकेश : कहते हैं बड़ा कुनबे को संभलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जैसा हो जाता है कभी कभी… ऐसा ही हाल भारतीय जनता पार्टी के लिए हो रहा है आजकल. नगर निगम चुनाव में कई बागी सामने आये हैं… भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया. जिनमें महिलाओं की संख्या काफी है. ऐसे में सुमन विहार से रेखा सजवाण ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है सोमवार को. वे भाजपा की एक्टिव कार्यकर्ता रही हैं. लेकिन जन सेवा मन में लिए वे भी चुनाव में उतर गयी हैं.वर्तमान में वे जिला मंत्री किसान मोर्चा ऋषिकेश के पद पर थी. वे वार्ड संख्या 32 [सुमन विहार] से चुनाव लड़ रही हैं. वे पर्यावरण जिला संरक्षण, स्पर्श गंगा, कुंजा पूरी सेवा संस्थान, राष्ट्रीय गंगा संरक्षण संस्था से जुडी हुई हैं.