बारहसिंगा की टक्कर हुई कार से सात मोड़ के पास, मौत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार देर शाम सात मोड़ के पास एक बारहसिंगा  सड़क पर आ गया।इस दौरान एक हौंडा सिटी कार के साथ उसकी  टक्कर हो गयी। जिसमें कार सवार दो ब्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें ऋषिकेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जबकि  बारहसिंगा की मौके पर मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार होंडा सिटी कार रानीपोखरी साइड से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी।इस दौरान अचानक एक  बारहसिंगा सड़क पर भागते हुए आ गया और कार  से टकरा गया।घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है…कार का बोनट को नुक्सान  हुंचा है. पहले ऋषिकेश रेंज का स्टाफ पहुंचा. फिर सीमा क्षेत्र  बडकोट   रेंज के वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया था।फारेस्ट गार्ड अमन कुमार मौके थे अपनी टीम के साथ. वन्य जीव की बॉडी कब्जे में लेकर आगे विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी. घटना के समय काफी लंबा जाम लग गया था.

Related Articles

हिन्दी English