रीजनल पार्टी ने किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान


देहरादून : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने आज पार्टी द्वारा समर्थित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। मंगलवार को पार्टी ने दीप प्रज्वलन करके और मांगल गीतों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पिछली आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों के शोक में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि लोगों को बांटने की राजनीति के बदले समाधान की राजनीति की जाए ।
सेमवाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को यथासंभव हल करके उनके जीवन में राहत पहुंचा कर भी राजनीति की जा सकती है। आज राजनीतिक पार्टियों सत्ता के शॉर्टकट के लिए जाति और धर्म के नाम पर अथवा बाहरी- भीतरी, पहाड़,- मैदान। कुमाऊ- गढ़वाल के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है। इस दौरान पंचायतों से चुनाव जीतकर आए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। पार्टी के संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल ने अपील की कि अपने आसपास जहां स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है , वहां पर आगे बढ़कर समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयास किए जाएं।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि पार्टी की विचारधारा सनातन पर आधारित है और इसमें किसी भी तरह के भेदभाव की कोई जगह नहीं है।इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की मनोज डोबरियाल, सरवन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नवीन पंत तथा योगेश ईष्टवाल ने किया।समझ में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रचार सचिव विनोद कोठियाल देहरादून महानगर अध्यक्ष शशि रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, बलबीर सिंह नेगी , गुलाब सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट , सुभाष नौटियाल , बीपी नौटियाल, आदि लोग शामिल थे.