वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  :  वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान चारधाम यात्रा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई। मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने चारधाम यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने चार धाम यात्रा को सुगमय बनाया है। यात्रा के दौरान शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था, खानपान आदि हर तरह की सुविधाएं सरकार उपलब्ध करवा रही है। इस दौरान वरिष्ठ मंत्री और पूर्व मंत्री के मध्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भी वार्ता हुई। इस दौरान सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।

Related Articles

हिन्दी English