पौड़ी : कलगड़ी पुल का रिकार्ड समय में पुनर्निर्माण, जनता के आवागमन हेतु खुला



पौड़ी : कलगड़ी पुल का रिकार्ड समय में पुनर्निर्माण, जनता के आवागमन हेतु खुला। गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र के पौड़ी जनपद के अंतर्गत पाबौ ब्लॉक के कलगड़ी गाँव में NH- 121 पर बना स्टील ट्रस ब्रिज फ्लैश फ्लड से क्षतिग्रस्त हो गया था।इसके शीघ्र पुनर्निर्माण के संबंध में कुछ दिनों पहले मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर इसके शीघ्र निर्माण का अनुरोध किया था।””मुझे आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि माननीय मंत्री जी के आदेशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों, इंजीनियरों एवं श्रम वीरों ने युद्ध स्तर पर कार्य कर इस पुल को रिकॉर्ड समय में तैयार किया और आम जनता के आवागमन हेतु खोल दिया है।गढ़वाल की जनता की ओर से आदरणीय मंत्री जी का हार्दिक आभार और अधिकारियों, इंजीनियरों एवं श्रम वीरों का धन्यवाद।”