कोटद्वार पहुँच CM योगी आदित्यनाथ ने सिद्धबली के किये दर्शन, फिर बड़ी बहन के घर गए
लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत किया

कोटद्वार: रविवार को दोपहार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिद्धबली मंदिर. इस दौरान उनके साथ लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत भी थे. लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत किया. सबसे पहले हेलीपैड पर उतर कर उन्हूने सिद्धबली मंदिर पहुँच कर दर्शन किये. फिर उसके बाद वे सीधे अपनी बड़ी बहन कौशल्य देवी के घर गए. कुछ समय पहले उनके पति का निधन हो गया था. घर पहुँच कर उन्हूने सांत्वना दी. इसके बाद वे गाड़ीघाट में अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के आवास में पहुंचे. योगी आदित्यनाथ स्नातक की पढ़ाई के दौरान अपनी इन्हीं बहन के साथ रहते थे. यह भी बताना जरूरी है कि बीते मंगलवार को कौशल्या देवी के पति ओमप्रकाश रावत का असामयिक निधन हो गया था. योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट तक अपनी बहन के साथ रहे और उनकी कुशलक्षेम पूछी.इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ ने ऋषिकेश भरत मंदिर इंटर कॉलेज से भी शिक्षा ग्रहण की थी. आपको बता दें, ऋषिकेश के पास लगता हुआ यमकेश्वर इलाका है, पंचूर नाम गाँव है जहाँ योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था.



