स्कूटी से ही पहुँच गयी ऋषिकेश घूमने, मेरठ निवासी दोनों युवतियां भद्रकाली पर स्कूटी स्लिप होने से हुई घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मेरठ निवासी दो युवतियां ऋषिकेश पहुँच गयी घूमने, गुरुग्राम में सोफ्टवेवार कंपनी में जॉब करने वाली युवतियां ऋषिकेश में भद्रकाली के पास स्कूटी स्लिप होने की वजह से घायल हो गयी. दोनों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ALSO READ:  शहर को नया महापौर और ४० पार्षद मिलने के बाद बोर्ड से ये अपेक्षा की है राकेश सिंह एडवोकेट ने...जानें

गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली तिराहा के पास स्कूटी के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार हुमेरा (22) पुत्री हसीन परवेज निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ, यूपी और साक्षी (24) पुत्री कैलाश चंद निवासी बैंक कॉलोनी, मेरठ घायल हो गयी. घायल लड़कियां गुड़गांव आईटी कंपनी में जॉब करती हैं, जो वीकेंड पर घूमने ऋषिकेश आ रही थीं. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.

Related Articles

हिन्दी English