CM धामी पहुंचें मुनि की रेती, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने की मुलाकात


- स्वामी चिदानन्द सरस्वती और मुख्यमंत्री, उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की ऋषिकेश में दिव्य भेटवार्ता
- स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को परमार्थ निकेतन गंगा जी की आरती में सहभाग हेतु किया आंमत्रित
- स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिव्य भेंटवार्ता
- चार धामों की पुण्य भूमि पर दर्शन हेतु देशवासियों को किया आंमत्रित
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्क्रम में शिरकत करने पहुंचे थे


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, चार धाम यात्रा का प्रत्येक चरण आस्था, संस्कृति और संस्कारों का जीवन्त परिचायक है। उत्तराखंड सरकार श्रद्धालुओं की सुखद, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। हम चार धाम यात्रा को भव्यता एवं दिव्यता के साथ संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस वर्ष चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड सरकार ने समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं। यात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, सुगम यातायात, स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि सभी श्रद्धालु यात्रा के दौरान प्रकृति का सम्मान करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखें और स्वच्छ भारत के संकल्प में सहभागी बनें।आइए, चार धामों की पुण्य भूमि का दर्शन करें, इन धामों की दिव्यता को आत्मसात करें और अपने जीवन में प्रेम, करुणा, सेवा और संस्कारों की स्थापना करें।