शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी रविन्द्र कोठारी गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -
  • आरोपी रविन्द्र कोठारी  शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती हुई गर्भवती, बच्चा गिराने को लेकर करने लगा आरोपी मारपीट 
  • अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 376/323 भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पिथौरागढ़ : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. पिथौरागढ़ पुलिस ने बुधवार को  एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया था। यह गिरफ्तारी कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में की गई।मामला कुछ इस तरह का है,   पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर वर्ष 2022 से उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी पीड़िता का बच्चा गिराने की बात कहकर उससे मारपीट भी करने लगा । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़  रेखा यादव के निर्देशन में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 376/323 भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ALSO READ:  नेशनल गेम्स...शिवपुरी में गंगा तट पर बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमें  क्वार्टर फाइनल में पहुंची

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
रविन्द्र कोठारी पुत्र  प्रकाश चन्द्र मूल निवासी ग्राम उड़ई देवलथल थाना व जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी रई पिथौरागढ़ उम्र 29 वर्ष ।

ALSO READ:  सहारनपुर निवासी शातिर गौ तस्कर के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़, पैर में बदमाश उस्मान के लगी गोली

पुलिस की  कार्रवाई:
शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक  परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ  ललित जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित जांच की और साक्ष्यों के आधार पर विवेचक उ0नि0 बबीता टम्टा द्वारा आरोपी रविन्द्र कोठारी उपरोक्त को हिरासत में लिया गया । आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

हिन्दी English