ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी से तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने की शिष्टाचार भेंट

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025  में,  हृषिकेश आध्यात्मिक कार्यक्रम में  पहुंची अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी से तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने की शिष्टाचार भेंट कर हृषिकेश नारायण भारत भगवान  के यहाँ आने  का दिया आश्वासन. जल्द आएगी भगवान के दर्शन करने. आपको बता दें, अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव में शिरकत करने वे मुनि की रेती आई हुई थी. उसी दौरान मुलाकात हुई.
ALSO READ:  देहरादून-लाल टप्पर-नेपाली फार्म खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के नेपाली फार्म-मोतीचूर खंड (कुल लंबाई 36.82 किमी) के सुधार कार्य हेतु ₹720.67 करोड़ की लागत से परियोजना को स्वीकृति मिली

Related Articles

हिन्दी English