राष्ट्रीय हिन्दू संगठन (RHS) ने मनाया 12वां स्थापना दिवस धूम धाम से, स्वामी दर्शन भारती गरजे मंच से
ऋषिकेश : राष्ट्रीय हिन्दू संगठन (RHS) ने अपना १२वां स्थापना दिवस मनाया सोमवार को. 20 बीघा कोलोनी के गली नंबर 10 में एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान कई संत महात्मा और गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सदस्य केन्द्रीय निगरानी समिति राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ऋषिकेश इकाई के सुभाष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया, RHS ऋषिकेश का आज का 12वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. जिसमें देहरादून से पधारे उत्तराखंड के महान क्रान्ति कारी ओर निरंजन अखाडे महन्त स्वामी दर्शन भारती, मुख्य आतिथि के रुप मे पधारे. भारती ने अपने संबोधन में कहा, सरकार धर्म की रक्षा नहीं कर सकती है, हमें अपने धर्म की खुद रक्षा करनी होगी. कायर लोग मीटिंग करते हैं शेर लोग काम कर लेते हैं सीधे.आज रोटी, बेटी और छोटी सुरक्षित नहीं है. हमें गंभीर हो कर सोचना होगा, एक रहना होगा. जेहादी को रोकना होगा. इस राज्य को बहन बेटी ने बनाया उनका मान रखना होगा. RHS के पादाधिकारियों को कहा धन्यवाद जो लगे हुए हैं धर्म, समाज को बचने में. कार्यक्रम में उन्हें बुलाने के लिए धन्यवाद व् आभार जताया. आज के कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेश्वर शर्मा अध्यक्ष केन्द्रीय समस्या समाधान समिति की कार्यक्रम मे उपस्थिति लगभग 350 से 400 के लगभग रही. कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि ,विशिष्ट आतिथियो को फूल मालाओं , शाल एवं संगठन के अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सभी सम्मानित भाई बहनों एव संगठन के पदाधिकारियों एवं आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति में सभी को संगठन का प्रतीक चिन्ह दिया गया. इस दौरान मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.