बागेश्वर: कपकोट, गरूड, काण्डा व बागेश्वर के अन्य जगहों में संचालित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों का हुआ औचक निरीक्षण, कमियां मिली तो चेतावनी भी दी

Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली व उचित दर विक्रेताओं के कार्यो में सुधार हेतु कपकोट, गरूड, काण्डा व बागेश्वर तहसीलों में संचालित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर औषधि विभाग की सख्त निगरानी, मेडिकल स्टारों, दवा कंपनियों और अस्पतालों में छापेमारी जारी

निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने विभाग द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण में स्टॉक, बिक्री, सैलकम रजिस्टर व शिकायत पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कतिपय विक्रेताओं के रजिस्टर अपडेट नहीं होने पर उनकी पंजिकाओं को तलब किया गया साथ ही अन्य विक्रताओं को मौके पर ही चेतावनी जारी करते हुए सभी पंजिकाओं को समय से अपडेट करने के सख्त निर्देश दिए गए। मौके पर विक्रेताओं को खाद्यान्न का मानकों के अनुसार व तोल कर ही वितरण करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक करने व बोर्ड पर प्रतिदिन खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य अंकित करने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  ऋषिकेश :परमार्थ में 90 पौधे रोपकर मनाया महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द  महाराज का जन्म दिवस

निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षण गोविन्द बल्लभ पांडे, परविन्द नेगी समेत पूर्ति विभाग के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English