नाबालिग से दुष्कर्म फिर गर्भवती…देहरादून से गिरफ्तार कर लायी पुलिस..ऋषिकेश से जुड़ा है मामला
- राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में जाँच के दौरान एक नाबालिग युवती के गर्भवती होने का पता चला था
- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे
- SSP पौड़ी के निर्देशों के क्रम में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस लगातार कर रही कड़ी कार्यवाही
पौड़ी/ऋषिकेश : राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में जाँच के दौरान एक नाबालिग युवती के गर्भवती होने पर दिनांक 11.08.2024 को कोतवाली ऋषिकेश में जीरो एफआईआर पंजीकृत होने के पश्चात घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण अभियोग राजस्व क्षेत्र बिचला ढांगू-02, मु0अ0स0-01/2024, धारा-376 भादवि0, पोक्सो 5/6 एक्ट बनाम राहुल, राजस्व पुलिस चौकी में स्थानान्तरित किया गया। मामला नाबालिग युवती से सम्बन्धित होने के कारण उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग राजस्व पुलिस से महिला थाना को स्थानान्तरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग युवती से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं महिला थानाध्यक्ष महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त राहुल कुमार को रानीपोखरी देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण इस प्रकार है-
वादिनी महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी द्वारा राजकीय अस्पताल ऋषिकेश से प्राप्त एम0एल0सी0 की जाँच में सोनी (काल्पनिक नाम) (उम्र 16 वर्ष) निवासी- लैन्सडाउन जनपद पौडी गढवाल को प्रसव पीडा होना पाया गया। पुलिस द्वारा प्राथमिक जाँच करने पर पाया गया कि पीडिता 2 वर्ष पूर्व राहुल निवासी- ग्राम-ग्वील, थाना यमकेश्वर पौडी गढ़वाल के साथ जाना पाया गया, क्योंकि पीडिता नाबालिग है व पीडिता का गर्भवती होना दुष्कर्म के श्रेणी का अपराध है। जिस कारण कोतवाली ऋषिकेश मे जीरो एफआईआर पंजीकृत होकर घटनास्थल पौडी जनपद राजस्व क्षेत्र बिचला ढांगू-02 होने के कारण विवेचना राजस्व उ0नि0 को को स्थानान्तरित हुयी तत्पश्चात विवेचना रेगुलर पुलिस को हस्तारिंत होकर विवेचना थानाध्यक्ष संध्या नेगी महिला थाना श्रीनगर के सुपुर्द हुयी।
अभियुक्त का नाम पता-
राहुल कुमार पुत्र सतीशचन्द, निवासी-ग्राम व पोस्ट- ग्वील, पट्टी-बिचला ढांगू-2, जनपद- पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-01/2024, धारा-376 भादवि0, पोक्सो 5/6 एक्ट बनाम राहुल।
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी
2. मुख्य आरक्षी 143 नापु0 कुवंर सिंह
3. मुख्य आरक्षी 210 नापु0 चन्द्रभान