रेप का आरोपी फरार भाजपा नेता मुकेश बोरा गिरफ्तार

- उत्तर प्रदेश के रामपुर से हुई गिरफ़्तारी, अमरुद के ठेले के पास खडा था बोरा
- पांच टीमें लगी थी गिरफ्तार के लिए बोरा के पीछे
- महिला ने नौकरी पक्की करने के एवज में रेप करने का लगाया था आरोप बोरा पर
हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी का फरार नेता मुकेश बोरा गिरफ्तार हो गया है। लालकुआं पुलिस तलाश नकर रही थी बोरा की। वह दुग्ध संघ का अध्यक्ष था। लाल कुआं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में नामजत दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया पुलिस ने। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से उसे बताया जा रहा है गिरफ्तार किया है। दिल्ली भागने की तैयारी कर रहा था बोरा ।बोरा ने गिरफ़्तारी के बाद कहा, मेरे साथ साजिश हुई है. जो लोग मुझे चुनाव में नहीं हरा पाए लम्बे समय से उनकी साजिश है. मुझे न्याय प्रक्रिया और गोल्ज्यू देवता पर भरोसा है.बोरा ने कहा मुझसे ज्यादा अप लोग जानते हैं मीडिया से बात करते हुए.
एसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के अनुसार, नैनीताल- थाना लालकुआँ में पंजीकृत रेप और पाक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने रामपुर, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के मूल निवास तथा किराये के आवास से उसकी चल सम्पत्ति की कुर्की पूर्व में ही की जा चकी है।