बिहार और झारखण्ड में 27 मामलों में वांछित अपराधी रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला से दबोचा गया
- एसटीएफ उत्तराखण्ड व पौडी पुलिस की संयुक्त टीम ने 02 लाख रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
- गंगा किनारे रह रहा था भगवा वस्त्रों में, बिहार और झारखण्ड में 27 मामले दर्ज हैं, पत्नी और बच्चे भी थे साथ
देहरादून /ऋषिकेश/पौड़ी : एसटीएफ उत्तराखण्ड व पौडी पुलिस की संयुक्त टीम ने 02 लाख रुपये के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी को लक्ष्मण झूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, चौधरी बिहार और झारखंड में करीब 27 मामलों में वांछित था… इनमें 11 मामले हत्या और 16 मामले लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के हैं. एसटीएफ के अनुसार, बिहार पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार कुख्यात को अपने साथ ले जाने के लिए देहरादून आ रही है. चौधरी को ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बदमाश यहां पत्नी व बच्चों के साथ एक होटल में ठहरा हुआ था. पत्नी और बच्चे देहरादून के पटेलनगर इलाके में रहते हैं.तीन बच्चे वहीँ पढ़ते हैं प्रतिष्ठित स्कूल में. चौधरी की बिहार और झारखण्ड पुलिस लम्बे समय से तलाश में थी चौधरी के.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (STF) नवनीत भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड में छिपे दूसरे राज्यों के कुख्यातों को पकड़ने के लिए एसटीएफ अभियान चला रही है. करीब आठ माह पूर्व एसटीएफ को बिहार व झारखंड के कुख्यात रंजीत चौधरी के परिवार के देहरादून में रहने का पता चला. इसके बाद एसटीएफ लगातार बिहार व झारखंड पुलिस के संपर्क में थी. गिरफ़्तारी के वक्त चौधरी के साथ पत्नी और बच्चे भी थे. उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. STF के मुताबिक, गुरूवार शाम वह ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला इलाके में आया. लेकिन उसे होटल में कमरा नहीं मिला. उसके बाद उसने रात गंगा घाट पर काटी. शुक्रवार को उसने लक्ष्मण झूला इलाके में कमरा लिया फिर पत्नी और बच्चों को बुला लिया. उसने बताया उसने पारिवारिक रंजिस के कारण अपराध का रास्ता अख्तियार किया. उसके पिटा और भाई की ह्त्या कर दी गयी थी. उसके बाद जिन्होंने हत्या की उनको निपटाया. बाद में वह भाड़े पर हत्या करने लगा. फिर बिहार और झारखण्ड में ठेके लेने लगा. उसके बाद वहां पर ह्त्या या हत्या का प्रयास में वह वांछित था. STF उत्तराखंड लगातार उसकी पत्नी पर निगरानी रख रही थी. उसके आने जाने की लोकेशन सोशल मीडिया पोस्ट इत्यादि पर.