रानीपोखरी पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सुलेमान और साहिल को किया गिरफ्तार


- चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों ने रात्रि के समय वादी के टीन के खोखे का ताला तोड़कर एक्टिवा वाहन सहित अन्य सामान व नगदी चोरी की घटना को दिया था अंजाम
थाना रानीपोखरी/देहरादून का मामला है. दिनांक 19/20.10.2025 की रात्रि में वादी अनिल पुत्र स्व. ज्ञानचन्द, निवासी ग्राम घमण्डपुर, रानीपोखरी, ने अज्ञात चोरों द्वारा द्वारा उनके टीन के खोखे का ताला तोड़कर उसमें रखे 02 पैकेट मास्टर बीड़ी, 02 पैकेट मजदूर 444 बीड़ी, 02 डिब्बी सिगरेट कैपिस्टन, 02 डिब्बी सिगरेट गोल्ड फ्लैक, 02 डिब्बी सिगरेट एडवांस, 02 पैकेट फ्लेम माचिस, नगदी तथा स्कूटी संख्या UK07FV-2182 (एक्टिवा) चोरी करने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0-89/2025, धारा 303(2)/305(A)/331(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घमण्डपुर जंगल रोड पर चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त को चोरी किए गए एक्टिवा वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद हुआ।
नाम/पता अभियुक्तगण
1) सुलेमान अंसारी उर्फ मनीष पुत्र सबीर अली, निवासी ग्राम घमण्डपुर, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष।
(2) साहिल पुत्र मुराद अली, निवासी ग्राम घमण्डपुर, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी-
1- वाहन संख्या UK07FV-2182 (एक्टिवा)
2-02 पैकेट मास्टर बीड़ी
3-02 पैकेट मजदूर 444 बीड़ी
4-02 डिब्बी कैपिस्टन सिगरेट
5-02 डिब्बी गोल्ड फ्लैक सिगरेट
6-02 डिब्बी एडवांस सिगरेट
7-नकद रुपये ₹220/-
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 हरीश सती
2-हे0का0 229 धीरेंद्र यादव
3-का0 08 रवि कुमार
4-का0 1043 दुष्यन्त