रायवाला : प्रतीत नगर इलाके में गुलदार दिखा आबादी इलाके में, रेंजर बोला खुद करो अपनी सुरक्षा,ग्रामीण आक्रोशित



रायवाला/ प्रतीतनगर : सुबह करीब 5 बजे घनी आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार (तेंदुआ) देखे जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गुलदार एक घर के अंदर दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना तुरंत मोतीचूर रेंज को दी गई। कुछ देर बाद रेंजर महेश सेमवाल समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और 2–3 घंटे तक मशक्कत जारी रही। इस दौरान गुलदार उसी इलाके में मौजूद रहा।महिलाओं और ग्राम प्रधान राजेश जुगलन के मुताबिक़, ग्रामीणों का आरोप है कि अफरा-तफरी के बीच रेंजर द्वारा “अपनी सुरक्षा खुद कीजिए” कहे जाने पर लोगों में आक्रोश फैल गया और विरोध की स्थिति पैदा हो गई। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान के मुताबिक़, रेंजर का इस तरह बयान सही नहीं है, मेरी राजा जी नेशनल पार्क के निदेशक से बात हुई है.उन्हूने हमें आश्वस्त किया है सुरक्षा को लेकर वन्य जीवों से…ऐसे में लिख कर दें रेंजर हमें. अगर वह सुरक्षा हमारी नहीं कर सकते हैं तो…इस तरह का बयान निंदनीय है. ग्रामीण आने वाले समय में आन्दोलन भी कर कसते हैं ऐसा ही रैवैया रहा तो.