(Video) हरियाणा के कैथल के रामपाल कश्यप,14 साल पहले नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक जूते नहीं पहनने की कसम खाई थी, आज पहने पीएम मोदी के सामने

Ad
ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़ : ये है कैथल के रामपाल कश्यप इन्होंने 14 साल पहले नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक जूते नहीं पहनने की कसम खाई थी लेकिन जब आज हरियाणा आने पर पीएम मोदी  को ये बात पता चली तो उन्होंने रामपाल कश्यप को मिलने बुलाया.  आपने सामने  उन्हूने खुद जूते पहनाये.  यह देख कश्यप का ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. आंखिर उनकी कसम जो पूरी हो गयी थी.  अब तस्वीरें वायरल हो रही हैं…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

देखिये -Social Media Viral Post through ocean jain account…

Related Articles

हिन्दी English