ऋषिकेश : भगवान गणेश और रामायण पूजन के साथ हुआ रामलीला मंचन का शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  : सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कर दिया गया है। गुरुवार की सायं संतो के सनिध्य और शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कमेटी के पदाधिकारी एवं कलाकारों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश और रामायण जी की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महंत लोकेश दास एवं महंत रामेश्वर गिरी और वरिष्ठ नागरिकों ने विधिवत रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा ने ने कहा कि सुभाष बनखंडी श्री रामलीला, कमेटी 70 सालों से स्थापित है तथा इस वर्ष अपना 65 वा रामलीला रंगमंच कर रही है। इन 65 वर्षों में रामलीला कमेटी के अनेक कलाकार संस्थापक एवं पदाधिकारी दिवंगत हो चुके हैं। इस बार यह रामलीला उन सभी दिवंगत पुण्य आत्माओं की स्मृति में समर्पित कर की जा रही है। रामलीला के शुभारंभ दिवस पर गणेश वंदना के साथ शुरुआत की गई, और रावण वेदवती संवाद, तथा कैलाश लीला का मंचन किया गया। अभिनय कर रहे  पात्रों की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इसके साथ-साथ ही हास्य कलाकार राजेश नेगी नागराजा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को लोटपोट किया। तो वही नटराज ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य का भी दर्शकों ने लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर नगर के पूर्व चेयर मैन दीप शर्मा, पार्षद संध्या एकांत गोयल,पार्षद सिमरन अमित उप्पल,पार्षद अजय दास,पार्षद धर्मेश प्रिंस मनचंदा, अक्षत गोयल,एसपी अग्रवाल, पीके जैन, आलोक चावला, पंकज शर्मा,सहित सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी कलाकार, सदस्य एवं नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English