यहाँ अब हुई शुरू हुई रामलीला….नारद मोह लीला से शुरू हुई श्री रामलीला महोत्सव

रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही तृतीय श्री रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य 04 दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-
पहला दृश्य – शिव-पार्वती संवाद
दूसरा दृश्य – गणेश पूजन
तीसरा दृश्य – नारद मोह
चौथा दृश्य – श्रवण लीला

शिव के पात्र- मुकेश तिवाड़ी, पार्वती- प्रिंस, गणेश- आयुष जोशी, श्री हरि विष्णु- सौरभ चमोली, लक्ष्मी- अर्चित सेमवाल, नारद- नित्यानन्द भट्टराई, इन्द्र- गंगाधर गौड़, देव- रोहित,मोहन, सुन्नी,रोशन,अनुराग,आयुष, कामदेव- विशेष तिवाड़ी , योग माया- दिव्या सेमवाल, पृथ्वी- परिधि नौटियाल, दशरथ एवं शीलनिधि-सुभाष गैरोला, आर्य सुमंत- राकेश सेमवाल, गुरु वशिष्ठ- भगत सिंह, मंत्री- तीरथ सिंह, श्रवण कुमार – विजय शर्मा, , शांतनु- त्रिलोक सिंह, ज्ञानवंती – दीपक प्रजापति, नगरवासी- सूरज चमोली, मनोज कंडवाल ने सुंदर अभिनय किया ।सुंदर भव्य मंचन देखने के लिए आई वैष्णवी कीर्तन मंडली को लोक कल्याण समिति द्वारा राम दरबार की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ आए हुए अतिथियों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु) , सदस्य- राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, राम सिंह, देवकी सूबेदी, आशीष सेमवाल, मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा, राजेश जुगलान, गोपाल सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, सौरभ चमोली, अर्चित सेमवाल, करन सिंह,अरुण डबराल, भगत सिंह, सन्नी , सुनील तिवाड़ी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।