रायवाला में श्रीराम का जन्म होते ही जय जयकार से गूंजा रामलीला प्रांगण


रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में मुख्य 05 दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-
पहला दृश्य – रावण तप
दूसरा दृश्य – कैलाश लीला
तीसरा दृश्य – रावण-वेदवती संवाद
चौथा दृश्य – राक्षस उपद्रव
पांचवा दृश्य- श्रीराम जन्म
श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति (रजि.) के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार की लीला में चल रहा श्री रामलीला मंचन का सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है । शनिवार की रात श्री रामलीला में श्री राम जन्म लीला का मंचन हुआ । राजा दशरथ के घर किलकारी गूंजी तो श्री रामलीला प्रांगण भगवान श्रीराम की जय-जयकार से गूंज उठा । रामलीला मंचन में शनिवार रात भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की किलकारी गूंजी तो दर्शक भाव विभोर गए। राजा दशरथ और तीनों रानियों के दरबार में खुशी छाई तो मंच के सामने बैठे लोगों के चेहरे पर भी खुशी के भाव दिखे । भय प्रकट पाला दीनदयाला की धुन बजी तो हर कोई झूम उठा ।
निम्न पत्रों का अभिनव शिव- सौरभ चमोली ,पार्वती- राहुल प्यारे ,रावण- मुकेश तिवाड़ी, कुम्भकरन- सचिन गौड़, विभीषण- जगदीश सेमवाल, ब्रह्मा जी- राजेन्द्र रतूड़ी, नंदी- आशीष सेमवाल, वेदवती- सृष्टि पंवार, दशरथ- राम सिंह, वसिष्ठ- भगत सिंह, कौशल्या- नरेन्द्र रावत, कैकई-राहुल प्यारे, मन्त्री- तीरथ सिंह, नृतकी- अमन थापा आदि ने सुंदर अभिनय किया ।
सुंदर भव्य मंचन देखने के लिए नवयुवक श्री रामलीला कमेटी जोलीग्रांट, आदर्श श्रीरामलीला समिति बड़ासी को लोक कल्याण समिति द्वारा राम दरबार की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ आए हुए अतिथियों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु) , मुख्य निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा, महिला कल्याण सचिव- अंजु बड़ोला, सह सचिव- देवकी सूबेदी, सदस्य- नवीन चमोली , आशीष सेमवाल , राम सिंह , राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, बीडीसी सदस्य – राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, सन्नी, योगेन्द्र, सिकन्दर, जगदीश सेमवाल, सुनील तिवाड़ी, रेखा तिवाड़ी , विशेष तिवाड़ी, रोहित नेगी , नितीश चमोली, लीला शर्मा, जगदीश सिंह, रमेश छेत्री , कर्ण सिंह, अरुण डबराल, भगत सिंह, मनोज कंडवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।