कृष्णा नगर (IDPL) में छापा आबकारी ऋषिकेश टीम का, रामआसरे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी ऋषिकेश में रामआसरे पुत्र मूरत निवासी कृष्णानगर आईडीपीएल के घर से 11 पेटी देसी शराब में कुल 595 पाउच देसी शराब बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।कमरे के अन्दर खोदा गया तो उसके अन्दर से देशी शराब बरामद की है. लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी आबकारी टीम को.  टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा,अंकित कुमार सम्मिलित रहे।

Related Articles

हिन्दी English