शहर को नया महापौर और ४० पार्षद मिलने के बाद बोर्ड से ये अपेक्षा की है राकेश सिंह एडवोकेट ने…जानें


ऋषिकेश :शुक्रवार को अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी एडवोकेट राकेश सिंह व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभी नवनिर्वाचित पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एडवोकेट अभिनव मलिक, वीरपाल एडवोकेट, सरोजिनी थपलियाल, मेघना जाटव को कांग्रेस के प्रतीक के रूप में पटका पहना कर उनका स्वागत किया.सभी को एकजुट होकर ऋषिकेश के विकास के लिए आगे बढ़ने के सलाह के साथ उज्वल भविष्य की कामना की. सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने क्षेत्र व ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए एक दूसरे के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ चलने के संकल्प लेकर अपने साथ आए समर्थको के साथ समारोह स्थल में उपस्थित दर्ज की l इस दौरान, कांग्रेस से नव निर्वाचित पार्षदों के साथ चुनाव चुनाव संयोजक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पंवार, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, करमचंद, राजेंद्र कोठरी,श्रीमती कमला प्रधान, आशीष रतूड़ी, बृज भूषण बहुगुणा, मनीष जाटव, हरि नेगी, आदि भारी संख्या में समर्थक उपस्थित हुए l
महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद राकेश सिंह एडवोकेट की प्रतिक्रया आयी है. पूर्व पार्षद राकेश सिंह एडवोकेट, जो वर्तमान में अध्यक्ष हैं महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के, उन्हूने कहा कि “मैं नगर निगम के निर्वाचित दूसरे बोर्ड के महापौर एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण करने की बधाई व शुभकामनाएं देता हूं, और आशा करता हूं कि सब मिलजुल कर हमारे शहर की गंभीर समस्याएं चाहे वाटर ड्रेनेज सिस्टम हो, कूड़े का पहाड़ हो, बदहाल सड़कों व नालिया हो, सभी दुरुस्त होगी, अब बड़ी व छोटी सरकार मिलकर कार्य करेंगे, पैसे का अभाव नहीं रहेगा, ऐसी हम आशा करते हैं।