स्पेशल फोर्सेस का JCO कश्मीर में शहीद, हिमाचल के रहने वाले थे राकेश कुमार

जम्मू और कश्मीर : भारतीय सेना ने एक जांबाज अधिकारी खो दिया है. शहीद राकेश कुमार 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस में जेसीओ के पद पर थे वे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (10 अगस्त) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर हुआ था. पहला एनकाउंटर श्रीनगर के जबरवान इलाके के जंगलों में सुबह 9 बजे शुरू हुआ था।राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल ब्लह के तहत पड़ने वाले बरनोग गांव से हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुःख ब्यक्त किया है कुमार के निधन पर. उनके परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है.
किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मंडी जिले के निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है।
देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार… pic.twitter.com/5hpepnRG6a
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 10, 2024